Mumukshh Ji आप बहुत अच्छा लिखते हैं.आप की श्रद्धा पर लिखी रचनाएँ पढी...सोच और भाव बहुत सुंदर हैं. बधाई. आप मेरे ब्लॉग पर आए मूर्खता के दोहों में मज़ेदार वृद्धि की उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. हिन्दी में कमेन्ट करना और लिखना आसान है.आप http://www.google.com/transliterate/indic par क्लिक करें और रोमन में टाइप करें ये ख़ुद ही हिन्दी में परिवर्तित हो जाएगा. नीरज
आपकी श्रद्धा को पढ़ा और आपके लिखने की गहराई को समझा नही बुलाती मधुशाला और शिक्षा अपने आप ले जाते हैं जैसे शब्दों से आपने जिंदगी की गूढ़ सच्चाई कहे दी है आप जैसे कवि की कलम शांत क्यों है ?
मैं बचपन से ही स्वान्तः-सुखाय प्रवृत्ति का रहा हूँ. परीक्षाओं में ज्यादा अंक लाने से ज्यादा महत्त्व मूलभूत ज्ञान को दिया.
इलाहबाद (प्रयाग) शहर का होने के कारण बचपन से ही साहित्य की ओर झुकाव रहा. जब मैं इंजीनियरिंग के अन्तिम वर्ष में था तो उस समय हमने अपने कुछ सहयोगियों( श्री अजामिल जी, प्रदीप सौरभ जी, दिनेश मिश्रा जी आदि) के साथ भारत का प्रथम बाल समाचार पत्र "नन्हें-मुन्नों का अख़बार" प्रकाशित किया था.
बचपन से आज तक समय-बेसमय कुछ न कुछ लिखता ही रहा, पर ज्यादातर स्वान्तः-सुखाय ही. पांडुलिपियाँ धीरे -धीरे ब्लोग्स पर अवतरित हो रहीं हैं.
इलेक्ट्रिकल मैन्टेनेन्स में होने के कारण आने और महसूस होने वाली दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए मह्तातों के बेहतर कैरियर के लिए कई किताबे भी बिना धन-लाभ की अभिलाषा के स्वान्तः-सुखाय ही लिखी.
यूनिवर्सिटी लेवल एवं राज्य स्तर किकेट प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया. हिंडाल्को क्रिकेट टीम का कई वर्षों तक सदस्य रहा.
बायोकेमिक एवं बैच-फ्लावर चिकत्सा पद्धिति में भी कुछ जानकारी हासिल कर सकने की भी हिमाकत की है.
सम्प्रति शेयर मार्केट पर ट्रेडिंग से सम्बंधित एक पुस्तक लिखने में व्यस्त हूँ.
2 comments:
Mumukshh Ji
आप बहुत अच्छा लिखते हैं.आप की श्रद्धा पर लिखी रचनाएँ पढी...सोच और भाव बहुत सुंदर हैं. बधाई.
आप मेरे ब्लॉग पर आए मूर्खता के दोहों में मज़ेदार वृद्धि की उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. हिन्दी में कमेन्ट करना और लिखना आसान है.आप http://www.google.com/transliterate/indic par क्लिक करें और रोमन में टाइप करें ये ख़ुद ही हिन्दी में परिवर्तित हो जाएगा.
नीरज
आपकी श्रद्धा को पढ़ा और आपके लिखने की गहराई को समझा
नही बुलाती मधुशाला
और शिक्षा अपने आप ले जाते हैं जैसे शब्दों से आपने जिंदगी की गूढ़ सच्चाई कहे दी है
आप जैसे कवि की कलम शांत क्यों है ?
Post a Comment