आज पुनः ब्लॉग जगत पर अवतरित तो हुआ तो सोंचा क्यों न श्रद्धा के तहत पचपनवीं कड़ी ही प्रस्तुत की जाए सो , प्रभु के नाम से ही सही ........
श्रद्धा
(५५)
प्रभू तुम्हारी संरचनाओं को
है कितना आहात किया हमीं ने
रह कर शांत-शिथिल से मानव को
क्यों अंहकार दिया तुम्ही ने
चढ़ कर सर अज्ञान रहा है खेल
कुछ की करनी को , सब रहे झेल
अपना कर प्रकृति -संग "श्रद्धा" से
अनजाने पाया अमन सभी ने
26 comments:
प्रभू तुम्हारी संरचनाओं को
है कितना आहात किया हमीं ने
रह कर शांत-शिथिल से मानव को
क्यों अंहकार दिया तुम्ही ने
उत्कृ्ष्ट भाव....... बहुत ही बढिया रचना.......
आभार।
बहुत ख़ूबसूरत और उम्दा रचना के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!
अपना कर प्रकृति -संग "श्रद्धा" से
अनजाने पाया अमन सभी ने ..
भाव पूर्ण .
देर आयद?, दुरुस्त आयद.
व्यस्तताये होती ही इसिलिये है कि हम बन्धे रहे. खैर, श्रद्धा की 55 वी कडी, हरबार की तरह स्मर्णीय है../
लिखते रहिये तो 'श्रद्धा'को बल मिलेगा.
प्रिय भई चन्द्रमोहन, श्रद्धा ५५ अपनी पिछली कड़ियों की तरह अपनी परम्परा का निर्वहन करने में सफल रही. आप से पिछली बार मैंने क्षमा याचना की थी, मेल पर भी संदेश दिया था लेकिन लगता है आप जरूरत से ज्यादा नाराज़ हैं. मैं बता चुका हूँ की मेरी व्यस्तताएं जो मेरी रोजी-रोटी से जुडी हैं, मुझे ज्यादा समय नहीं निकालने देतीं, अपने लिए. नाराजगी दूर कर लीजिये और हम फिर बात-चीत करेंगे. आज आप ब्लॉग पर आये, अच्छा लगा .
सचमुच...ये अंहकार भी तो प्रभू का दिया हुवा है.............. सुन्दर लिखा है
... यहां पहुंच कर हर समय कुछ न कुछ अवश्य प्राप्त होता है, प्रभावशाली अभिव्यक्ति !!!!
सब रहे झेल अपना कर प्रकृति -संग "श्रद्धा" से अनजाने पाया अमन सभी ने...
sundar rachna ...
ab tak 55 !!
:)
आपकी अद्भुत सृजनशीलता का कायल हूँ....वाकई आपकी रचना तमाम रंग बिखेरती है...साधुवाद.***
"यदुकुल" पर आपका स्वागत है....
shrdhha ke liye shrdhha .
प्रभू तुम्हारी संरचनाओं को
है कितना आहात किया हमीं ने
रह कर शांत-शिथिल से मानव को
क्यों अंहकार दिया तुम्ही ने ......
kya baat kahi janaab ahankaar ko to dur karna hi padega.....
बहुत खूब गुप्ता जी...आपका लेखन विलक्षण है...
नीरज
चढ़ कर सर अज्ञान रहा है खेल
कुछ की करनी को , सब रहे झेल
Bilkul sahi kaha hai aapne.
पावन श्रद्धा से भरपूर ....
मन की गहराई से कही गयी ....
सुन्दर अभिव्यक्ती .
---मुफलिस---
भाव पूर्ण उम्दा रचना .
Chaliye der aaye par durust aaye.
लाजवाब, बहुत सुंदर ओर उत्कृ्ष्ट भाव लिये आप की यह रचना.
धन्यवाद
मुझे शिकायत है
पराया देश
छोटी छोटी बातें
नन्हे मुन्हे
बहुत खूब ! स्वागत है फिर से वैसे तो पिछले कई पोस्ट बचे हैं आपके पढने को :)
नपे-तुले शब्दों में,
सच्ची बात कह दी है,
गुप्ता जी आपने।
vaapasi mubarak ho..
सुन्दर। विनम्रता और अहंकार - दोनो उनकी देन हैं।
Wah gupt ji wah
चंद्रमोहन जी,
प्रकृति से जोड़ता हुआ पद्य हमें हमारे कर्तव्यों की सीख देता है।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
चन्द्र मोहन जी ,
दर्द से मुझे भी कोई शिकायत नहीं ...मैं दर्द की नज्में लिखती हूँ क्योकि दर्द मुझे पसंद है ...इसका मतलब ये नहीं कि मैं hansti बोलती नहीं हूँ ...आपने कई जगह मेरे कमेंट्स देखे होंगें विनोद से भरे होते हैं ....और फिर ये नज्में स्त्री पर हो रहे अत्याचारों को भी दर्शाती हैं ...inme सिर्फ दर्द का rona नहीं है ....आप जिस तरह प्रभु से जुड़े हैं मैं दर्द से जुडी हूँ ...क्या करूँ बचपन का साथी है ....!
चढ़ कर सर अज्ञान रहा है खेल
कुछ की करनी को , सब रहे झेल
बहुत सुन्दर शानदार रचना
बधाई
"प्रभू तुम्हारी संरचनाओं को
है कितना आहात किया हमीं ने
रह कर शांत-शिथिल से मानव को
क्यों अंहकार दिया तुम्ही ने"
बहुत ही बढिया रचना.......रचना बहुत अच्छी लगी....बहुत बहुत बधाई....
Post a Comment