Monday 4 May, 2009

श्रद्धा

श्रद्धा

(५३)

लुका- छिपी का है खेल निराला
बच्चों से बुड्ढों तक नें खेला
रहे बदलते पर मंतव्य सदा
निश्छल निःस्वार्थ हुआ मटमैला

भोले -से मन पर चढ़ स्वार्थ रंग
कर देता मन को विकृत - बदरंग

रंगनें पर 'श्रद्धा' के रंगों में
विकृत भावों का नहीं झमेला



35 comments:

हरकीरत ' हीर' said...

रहे बदलते पर मंतव्य सदा
निश्छल निःस्वार्थ हुआ मटमैला

सही कहा आपने......


रंगनें पर 'श्रद्धा' के रंगों में
विकृत भावों का नहीं झमेला

जो व्यक्ति श्रद्धा के मर्म को पहचान जाये फिर उसमें विकृत भाव कहाँ से आयेगें ...पर ऐसा होता कहाँ है ...!!

[हाँ आपके विचार सराहनीय लगे .........
"औरत ने बच्ची, बहन, माँ बन फौलाद सा दिल ही तो रब से पाया है तभी तो वह हर गम हर जख्म सह लेती है फिर भी हार नहीं मानती."]

रश्मि प्रभा... said...

bahut hi achhi rachna....lukachipika khel yaad aa gaya...

डॉ. मनोज मिश्र said...

सही कहा है आपनें ,बधाई .

Urmi said...

बहुत बहुत शुक्रिया आपकी टिपण्णी के लिए!
बहुत ही सुंदर लिखा है आपने और मुझे बचपन कि याद आ गई जब लुका छुपी का खेल खेला करते थे और बहुत मज़ा आता था!

Gyan Dutt Pandey said...

श्रद्धा तो शुभ्र श्वेत है। उसमें थोड़ी भी मिलावट उसे धूसर कर देती है।

gazalkbahane said...

सुन्दर भावनुकृति-बधाई

रंगनें पर 'श्रद्धा' के रंगों में
विकृत भावों का नहीं झमेला
यूं भी देखें
रंग जाओ श्रद्धा के रंग में
फिर न रहेगा कोई झमेला
श्याम सखा

अभिषेक मिश्र said...

मन पर चढ़ स्वार्थ रंग
कर देता मन को विकृत - बदरंग
Bilkul sahi kaha hai aapne.

विक्रांत बेशर्मा said...

रंगनें पर 'श्रद्धा' के रंगों में
विकृत भावों का नहीं झमेला


क्या खूब कहा आपने ....गर इंसान श्रद्धा के रन में रंग जाये तो कोई रंग कैसे चढेगा !!!शानदार अभिव्यक्ति ..आभार !!!!!

अमिताभ श्रीवास्तव said...

shradhdha hamesha pavitra honi chahiye, tabhi vikrat bhaav ke jhamele peda nahi hote// aajkal jitne jhamele he vo saare yaa to shradhdha ke abhaav vash yaa fir un par shradhdha jo is laayak naa ho/

aapki rachna chhoti jaroor he kintu behtreen he/
saadhuvaad

रंजू भाटिया said...

सुन्दर भावपूर्ण रचना है यह ..

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

रंगनें पर 'श्रद्धा' के रंगों में
विकृत भावों का नहीं झमेला

बहुत ही सुन्दर भाव....श्रद्धा के रंग के आगे तो सभी रंग फीके नजर आते हैं और जिस पर ये रंग चढ गया,उस पर कोई रंग चढ ही नहीं सकता.

अनुपम अग्रवाल said...

जीवन का सब खेल निराला
लगा हुआ जीवन का मेला
मन श्रद्धा अनुभूति से भरकर
चल देता निस्वार्थ अकेला

mark rai said...

लुका- छिपी का है खेल निराला
बच्चों से बुड्ढों तक नें खेला
रहे बदलते पर मंतव्य सदा
निश्छल निःस्वार्थ हुआ मटमैला......
सही कहा है आपनें ,बधाई ......

Alpana Verma said...

भोले -से मन पर चढ़ स्वार्थ रंग
कर देता मन को विकृत - बदरंग

bahut sahi likha hai.

योगेन्द्र मौदगिल said...

भई वाह आपका अंदाज़ भी बेहतर है गुप्त जी शुभकामनाएं

नीरज गोस्वामी said...

अति सुन्दर भाव...गुप्ता जी...बधाई.
नीरज

रविकांत पाण्डेय said...

रंगनें पर 'श्रद्धा' के रंगों में
विकृत भावों का नहीं झमेला

सत्य वचन। मनभावन कृति के लिये बधाई।

श्यामल सुमन said...

कम शब्द और गहरी बात - बहुत खूब।। ये पंक्तियाँ भी देखिये-

सचमुच श्रद्धा गर दिल में हो।
इन्सां रहता नहीं अकेला।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

रंगनें पर 'श्रद्धा' के रंगों में
विकृत भावों का नहीं झमेला
बहुत ही सुंदर लिखा है आपने.....

Prem Farukhabadi said...

बहुत खूब। बधाई.

सर्वत एम० said...

आपके ब्लॉग को कई बार विजिट किया लेकिन कमेन्ट देना संकोच के कारण नहीं हो सका. आप का लेखन विचारपूर्ण है. कविता में पहली शर्त कंटेंट की होती है, आप सफल हैं.

Dr. Amar Jyoti said...

सुन्दर!

Sushil Kumar said...

बहुत अच्छा।
-अक्षर जब शब्द बनते हैं

दिगम्बर नासवा said...

रहे बदलते पर मंतव्य सदानिश्छल
निःस्वार्थ हुआ मटमैला

सत्य वचन कहा है...........लाजवाब

गर्दूं-गाफिल said...

लुका छिपी का खेल निराला
बच्चों-बूढों तक का हम प्याला
रहे बदलते मन्तव्य नित्य
निर्मल निस्वार्थ हुआ मटियाला

Vinay said...

सार्थक काव्य धारा

---
चाँद, बादल और शामगुलाबी कोंपलें

कडुवासच said...

... bahut hi prabhavashaalee abhivyakti hai, kabhi-kabhi der se pahunchataa hoon, khed hai, par jab bhee aataa hoon, jay hind !!!

BrijmohanShrivastava said...

श्रद्धा के रंग में रंग जाने पर विकृत भावः का तो सवाल ही कहाँ होता है /बहुत अच्छी रचना

Udan Tashtari said...

बढ़िया अभिव्यक्ति...बहुत बधाई.

Yogesh Verma Swapn said...

लुका- छिपी का है खेल निराला
बच्चों से बुड्ढों तक नें खेला
रहे बदलते पर मंतव्य सदा
निश्छल निःस्वार्थ हुआ मटमैला

wah , kya baat hai! sunder abhivyakti mumukshu ji badhaai.

अभिन्न said...

झरना बहता रहे आपके काव्य का सदा

hem pandey said...

श्रद्घा और विकृत भाव एक दूसरे के विरोधी हैं. 'श्रद्घा' पर आपकी यह श्रृंखला प्रशंसनीय है.

शोभा said...

लुका- छिपी का है खेल निराला
बच्चों से बुड्ढों तक नें खेला
रहे बदलते पर मंतव्य सदा
निश्छल निःस्वार्थ हुआ मटमैला
वाह बहुत सुन्दर।

दिलीप कवठेकर said...

भोले -से मन पर चढ़ स्वार्थ रंग
कर देता मन को विकृत - बदरंग

वस्तुस्थिति यही है.

शोभना चौरे said...

रंगनें पर 'श्रद्धा' के रंगों मेंविकृत भावों का नहीं झमेला
bhut sahi kha apne