Mumukshh Ki Rachanain
Thursday, 20 March 2008
श्रद्धा
श्रद्धा
(२९)
लिखा
हुआ जो किस्मत में तेरे
बस उतना ही तू पा पायेगा
लाख करेगा कुछ भी तो बस
दोषी किस्मत को ही ठहरायेगा
अरे नादान! किए कर्म तेरे ही
किस्मत कि गाथा लिखते हैं
अपना कर श्रद्धा , जितना डूबोगे
हर "फल" में तू अमृत ही पायेगा
No comments:
Post a Comment
‹
›
Home
View web version
No comments:
Post a Comment